बस्ती। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर शुरू की गई गांधी संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को रुधौली विधानसभा के विशुनपुरा, नगहरा, भिटिया, मथुरापुर, डुमरी, रैनाकला गांव में दस किलोमीटर की यात्रा सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व आमजनमानस शामिल रहे।
रतनपुर चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि देश को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करके गंदगी को दूर करना चाहिए। जिससे हम सभी स्वस्थ जीवन जी सके। इस दौरान लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए प्लास्टिक बंद का आवाह्न करते हुए लोगो को प्रेरित करके लोगों को कैरी बैग वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश आगे बढ़ रहा है।
No comments:
Post a Comment