-व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित करें निस्तारण
सिद्धार्थनगर। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु व व्यापार मण्डल की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछली कार्यवृत्ति की समीक्षा की गयी। व्यापार मण्डल की बैठक के दौरान व्यापारियों के समस्याओं के संबध में जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आप लोग व्यापारियों की समस्याओं का समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। तथा जिलाधिकारी ने लीड बैक अधिकारी को निर्देश दिया कि व्यापारियों के जो भी लोन के प्रकरण है उन्हें निस्तारित कराया जाये तथा व्यापारियों को परेशान न करें। जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि मुद्रा लोन तथा अन्य योजनाओं के संबध में व्यापारियों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने व्यापारियों को बताया कि पंजीयन व्यवस्था के अन्तर्गत व्यापारी उद्योग विभाग के बेवसाइट Udyogaadhar.gov.in पर जाकर अपना मेमोरेण्डम दाखिल कर सकता है।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 राम आसरे सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी ओम प्रकाश अग्रहरि तथा व्यापारियों आदि की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment