गोरखपुर। सात सितम्बर की रात्रि में गोरखनाथ मंदिर से सुरक्षा ड्यूटी समाप्त कर बिना हेलमेट लगाये घर जाते समय दो वदीधारी पुलिस जवानों को देखकर गाली देते हुए कुछ व्यक्तियों का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुई थी। इस घटना से एक लोगों के अन्दर भय का माहौल व्याप्त हुआ। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गाली देने वाले व्यक्ति रवि सोनकर पुत्र स्व0 सोहनलाल, तनय श्रीवास्तव पुत्र प्रदीप कुमार श्रीवास्तव निवासी रामनगर कालोनी मिर्जापुर पचपेड़वा थाना गोरखनाथ, को गाड़ी और मोबाइल के स्प्रिंगर मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
घटना का खुलाशा करते हुए सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने बताया कि दो लोग व्लैक कलर की डस्टर कार से नेपाल भागने की फिराक में है कि सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और स्प्रिंगर मोड़ के पास पहुॅच गयी उक्त गाड़ी को चारो तरफ से रोकने का प्रयास किया गया सामने पुलिस को देखते ही गाड़ी मे बैठे लोग उतरकर भागने लगे जिन्हे कुछ ही दुरी पर दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम रवि सोनकर तथा दूसरे ने तनय श्रीवास्तव बताया । गाली देकर बिडियो बनाने की घटना के सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि उस दीन हम दोनो अपने साथी श्याम साहनी उर्फ छोटू , आशीष साहनी उर्फ गौतम तथा अफजल उर्फ कक्कू के साथ शराब पीकर नशे की हालत मे आईसक्रीम खाने हेतु रेलवे स्टेशन के लिये निकले थे कि तभी धर्मशाला के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार दो वर्दीधारी सड़क पर जाते हुये दिखायी दिये जिन्हे देखते ही श्याम साहनी व आशीष साहनी उनको गाली देते हुए अपने आपको प्रेस का बताते हुए एक राजनैतिक पार्टी का नारा लगवाने लगे जिसका हमलोगो ने बिडियो बना लिया तथा अगले दिन हमलोगो ने सोच समझकर प्लानिंग के तहत उस वीडियों को सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया चुकि हमलोगो को यह नही पता था कि हमलोग पकड़े भी जा सकते है अभी कुछ दिन पहले हम लोगो को पता चला कि इस प्रकरण मे क्राईम ब्रान्च हमलोगो को तलाश कर रही है अतः आज हम लोग नेपाल भागने की फिराक मे थे हमारे बाकी साथी पहले से ही शहर छोड़कर भाग चूके है। फरार श्याम साहनी उर्फ छोटू पुत्र बद्री साहनी, आशीष साहनी उर्फ गौतम पुत्र जगरनाथ साहनी निवासी जाहिदाबाद और अफजल उर्फ कक्कू पुत्र अमीन खॉ निवासी रामनगर कालोनी मिर्जापुर पचपेड़वा थाना गोरखनाथ की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा।
No comments:
Post a Comment