<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, September 19, 2019

पीएसपीएल ने 9 सूत्रीय मांगो लेकर दिया धरना, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बस्ती । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी 'लोहिया' जिलाध्यक्ष रामकेवल यादव के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने बुधवार को 9 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर सभा किया। सभा के बाद राज्यपाल को सम्बोधित जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। 
सभा को सम्बोधित करते हुये रामकेवल यादव ने कहा कि प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार, अराजकता का माहौल है, बिजली मूल्य में 12 प्रतिशत पूरी तरह से जन विरोधी है इसे तत्काल वापस लिया जाय। डॉ. अजय पाण्डेय ने कहा कि नये यातायात नियमों के नाम पर जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है, यह सरकार केवल कर वसूलने में व्यस्त है और देश मंदी के खतरनाक दौर से गुजर रहा है। सरकार पहले किसानों के बकाये 8 हजार करोड़ से अधिक रूपयों का बकाया भुगतान कराये। उपलब्धियों के नकली प्रचार अभियानों को जनता समझ चुकी है। संचालन करते हुये महामंत्री एबादुल हक ने अनेक जमीनी सवाल उठाये। 
सभा को सुरेश यादव, वंदना चौधरी, विपिन त्रिपाठी, कुसुम मिश्रा, राजेश सिंह , चन्द्र प्रकाश यादव, विजय यादव, आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित के सवालों पर विफल साबित हो रही है। 
राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में बिजली मूल्य वृद्धि वापस लेने, वाहन चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न रोकने, पेट्रोल, डीजल, गैस मूल्य वृद्धि नियंत्रित करने, आवारा पशुओं से फसलों को बचाने, थाना, तहसील, बिजली विभाग आदि कार्यालयों में रिश्वतखोरी बंद कराये जाने, पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, बकाया गन्ना मूल्य व्याज समेत भुगतान कराये जाने, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों को उचित मानदेय दिये जाने, किसानों, बुनकरों को निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराये जाने आदि की मांग शामिल है। 
धरना और ज्ञापन सौंपते समय पीएसपीएल के सुभाष यादव, गुड्डू यादव, विशाल, राम सुभावन यादव, योगेन्द्र यादव, अतुल कुमार यादव, अवधेश यादव, अंगद दूबे, वृजेश दूबे, देवनाथ यादव, शिव कुमार प्रजापति, सुनील यादव, शत्रुघ्न यादव, रामकवल यादव, जमुना यादव, राम सागर यादव, सुभाष, देशदीपक यादव, गौरी यादव, दीपक सोनकर, गर्जन, विपिन त्रिपाठी, अजय कुमार कन्नौजिया, मनोज सिंह, भोलानाथ पाण्डेय, राहुल सिंह, सुजीत सिंह, महेश पाण्डेय, सदावृक्ष तिवारी के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages