संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाताओं की नो-मैपिंग एवं अनकलेक्टेबल फार्म की जांच बीएलओ के माध्यम से की जानी है। उक्त कार्य को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अनुसार 26 दिसंबर 2025 तक पूर्ण किया जाना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यों को समय से पूर्व एवं प्रभावी ढंग से पूर्ण कराने के लिए विधानसभावार एवं बूथवार सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही कार्य की प्रगति, गुणवत्ता एवं नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए गए हैं।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।
No comments:
Post a Comment