बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में आज विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और व्यावहारिक ज्ञान को विकसित करना रहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कार्यशील एवं अकार्यशील मॉडलों के माध्यम से विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को सरल रूप में प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से हुआ। मुख्य अतिथि कुलदीप कुमार (सीओ, रुधौली) तथा विशिष्ट अतिथि सतेंद्र भूषण तिवारी (सीओ सिटी) एवं जयंत मिश्रा रहे। अतिथियों का विद्यालय परिवार ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
मुख्य अतिथि कुलदीप कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में रचनात्मकता, तार्किक क्षमता और समस्या-समाधान कौशल को सुदृढ़ करती है। विद्यालय के प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ला ने सर्वांगीण विकास पर बल दिया, जबकि प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल ने विद्यार्थियों की व्यावहारिक समझ की सराहना की।
जूनियर वर्किंग मॉडल में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक कार (कक्षा 7C) प्रथम, टेस्ला कॉइल (कक्षा 8A) द्वितीय तथा नॉइज़ डिटेक्टर (कक्षा 6C) तृतीय रहा। सीनियर वर्किंग मॉडल में डिजास्टर प्रिडिक्शन एंड मैनेजमेंट (कक्षा 11A) को प्रथम व सर्वश्रेष्ठ मॉडल का सम्मान मिला। ओवरऑल अवार्ड एयर वॉटर प्यूरिफिकेशन एंड देयर यूज़ेज़ (कक्षा 7A) को प्रदान किया गया।
प्रधानाचार्य श्रीमती शशिप्रभा त्रिपाठी ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी। अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम उत्साह, जिज्ञासा और वैज्ञानिक चेतना से परिपूर्ण रहा।

No comments:
Post a Comment