<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 16, 2025

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्विलांस सेल कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित


संतकबीरनगर। जनपद में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी एवं विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों के सफल अनावरण में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सर्विलांस सेल के कर्मियों को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस सेल में तैनात आरक्षी नितिश कुमार एवं आरक्षी अमरजीत मौर्य को उनके उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सर्विलांस सेल द्वारा तकनीकी दक्षता, तत्परता एवं टीम भावना के साथ किए जा रहे कार्यों से अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को भविष्य में भी इसी प्रकार निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि इस प्रकार का सम्मान कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मियों को भी उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित करता है।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा अभयनाथ मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अजय सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages