बस्ती। 1971 के भारत–पाक युद्ध में अदम्य साहस व शौर्य का पराक्रम दिखाते हुए ऐतिहासिक विजय का परचम फहराने वाले मां भारती के अमर जवानों की स्मृति में मनाए जाने वाले विजय दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी की बस्ती शाखा द्वारा सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संयोजन राजेश कुमार ओझा ने किया।
जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना एवं मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव निगम ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुल 37 यूनिट रक्तदान हुआ, जबकि सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयों का लाभ उठाया।
रेडक्रास सोसायटी के सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में 350 से अधिक लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें ईसीजी, एलएफटी, केएफटी, पीएफटी, शुगर, बीपी, लिपिड प्रोफाइल सहित अन्य जांचें शामिल रहीं। इस दौरान कई लोगों ने रेडक्रास सोसायटी की सदस्यता भी ग्रहण की।
संयोजक राजेश कुमार ओझा ने इंडियन रेडक्रास सोसायटी के उद्देश्यों एवं कार्यों की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों से सदस्यता लेने का आह्वान किया। सोसायटी के उपसभापति डा. एलके पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान से कई गंभीर रोगों के खतरे को कम किया जा सकता है। वहीं सोसायटी के चेयरमैन डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान से घबराना नहीं चाहिए, यह स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है।
शिविर में डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा. विनोद अग्रहरि, डा. मनोज सिंह, डा. संजय, सतेन्द्र दूबे, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, रणविजय सिंह सहित आयोजन समिति के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल देविन्द्र गोहानी, लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार सिंह, डा. राम गोपाल सिंह, ओएन उपाध्याय, कैप्टन आर.के. यादव, कैप्टन दिनेश सिंह, रामजी गौड़, के.के. श्रीवास्तव, नरसिंह प्रसाद, विजयपाल, महेंद्र सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment