बस्ती। कल दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को रात्रि लगभग 22:30 बजे बड़ेंवन के पास एक यात्री बस और ट्रक के बीच भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।
घटना में गंभीर रूप से घायल 3 व्यक्तियों को उच्च उपचार हेतु हायर सेंटर (संभावित रूप से बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर) रेफर किया गया है। वहीं, 17 अन्य घायल यात्रियों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है और चिकित्सकों के अनुसार सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।
हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का तत्काल संज्ञान लिया और इस पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घायलों को समुचित एवं बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
प्रशासन द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के साथ-साथ सभी आवश्यक कानूनी एवं चिकित्सकीय कार्यवाहियां सुनिश्चित की जा रही हैं।

No comments:
Post a Comment