बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को चोरी के तीन मोबाइल फोन व 1240 नगद के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द चौधरी के नेतृत्व में की गई।
उप निरीक्षक पवन कुमार मौर्य एवं उप निरीक्षक कामेश्वर मिश्रा मय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेंट फ्रांसिस स्कूल चननी के पास से अभियुक्त को धर दबोचा। अभियुक्त के कब्जे से 03 अदद चोरी के मोबाइल फोन तथा 1240 नगद बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 477/2025 धारा 35(1) बीएनएसएस, 317(2), 317(4) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। इसके उपरांत अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने एप्पल मोबाइल बड़ेबन के पास से, टेक्नो मोबाइल रेलवे स्टेशन बभनान से तथा मोटरोला मोबाइल रोडवेज चौराहे के पास से चोरी किया था। अभियुक्त ने बताया कि वह हाल ही में चोरी के एक अन्य मामले में जेल से छूटकर आया था और बेरोजगारी के चलते चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अपना खर्च चला रहा था। वह पकड़े जाने के समय चोरी के मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहा था।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त चोरी करने तथा चुराई गई संपत्तियों के व्यापार व व्यवहार का अभ्यस्त अपराधी है। अभियुक्त को उसके अपराध से संबंधित धारा 317(2), 317(4) BNS का बोध कराते हुए सायं लगभग 06:30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।

No comments:
Post a Comment