बस्ती। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व विधायक दयाराम चौधरी के संयोजन में गनेशपुर कस्बे के गोल्डेन मैरेज हाल में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय लोकतंत्र के सजग प्रहरी और राष्ट्रीय अस्मिता के सशक्त प्रतीक थे। उन्होंने बताया कि वाजपेयी जी ने विपक्ष में रहते हुए भी हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा और अपने आदर्शों, नैतिकता व संवादशील राजनीति के माध्यम से सार्वजनिक जीवन को नई दिशा दी।
विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि वाजपेयी जी दूरदर्शी राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ संवेदनशील कवि और कुशल प्रशासक थे। उनकी नीतियों ने ग्रामीण विकास, परमाणु शक्ति, अधोसंरचना विस्तार और कूटनीति के क्षेत्र में देश को नई ऊँचाइयाँ दीं।
अटल स्मृति सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष प्रत्युष विक्रम सिंह, ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार और जिला मंत्री विनय यादव ने अटल जी की राजनीति समावेश, सौहार्द और विकास के मूलमंत्र पर आधारित बताई। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कड़ाके की ठंड में आए अतिथियों, पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि अटल जी के विचारों, लोकशैली और सुशासन की परंपरा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प है। उन्होंने वाजपेयी जी के नेतृत्वकाल, पोखरण परमाणु परीक्षण, लाहौर बस यात्रा, कश्मीर नीति, ग्रामीण सड़क विकास योजना और लोकतांत्रिक मर्यादाओं में उनकी भूमिका को ऐतिहासिक करार दिया।
कार्यक्रम का संचालन आलोक श्रीवास्तव 'दीपू' ने किया। सम्मेलन में मण्डल अध्यक्ष दिलीप भट्ट, कामेन्द चौहान, सर्वजीत भारती, सुरेन्द्र तिवारी, गजेन्द्र सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव, अर्जुन चौधरी, आलोक श्रीवास्तव ‘दीपू’, ओम जी पाण्डेय, अच्युतानन्द मिश्र, अशोक सिंह, डॉ. आर.बी. शुक्ल, आशीष चौधरी, शिव नारायण चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment