<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, December 29, 2025

बसपा की मण्डलीय बैठक में संगठन की मजबूती और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर जोर


बस्ती। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मण्डलीय बैठक बड़े वन के निकट औराइन होटल के सभागार में मुख्य मण्डल प्रभारी सुधीर कुमार भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने, बूथ स्तर पर पदाधिकारियों को सक्रिय करने और आगामी 15 जनवरी को बहन सुश्री मायावती का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने पर चर्चा हुई।
मुख्य मण्डल प्रभारी पूर्व सांसद डा. बलराम ने कहा कि जिस तरह 9 अक्टूबर को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था, उसी उत्साह के साथ सभी जुटें। अध्यक्षता करते हुए सुधीर कुमार भारती ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में पार्टी की मजबूती से लड़ने और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर तैयारी तेज करने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष जय हिन्द गौतम ने संगठन की मजबूती के लिए निरंतर प्रयास और कार्यकर्ताओं में उत्साह की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से के.के. गौतम, संजय धूसिया, कल्पनाथ बाबू, सुरेश चौहान, राम सूरत चौधरी, लवकुश पटेल, सीताराम शास्त्री, भगवानदास, लालचंद निषाद, राजेन्द्र प्रसाद गौतम सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages