आयकर अपीलीय अधिकरण, लखनऊ पीठ के रजत जयंती समारोह में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री का संबोधन
लखनऊ। आयकर अपीलीय अधिकरण (आईटीएटी), लखनऊ पीठ की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती समारोह आज लखनऊ में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री मेघवाल ने आयकर अपीलीय अधिकरण को देश की न्यायिक व्यवस्था की एक सशक्त, निष्पक्ष और विश्वसनीय संस्था बताते हुए कहा कि कर विवादों के त्वरित, सुलभ एवं प्रभावी निस्तारण में अधिकरण की भूमिका ऐतिहासिक रही है। उन्होंने कहा कि आयकर अधिनियम, 1961 में शीघ्र ही आवश्यक संशोधन किए जाएंगे, ऐसे में अधिकरण द्वारा दिए जाने वाले व्यावहारिक और उपयोगी सुझाव कानून को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होंगे।
उन्होंने कहा कि कानूनों, नियमों और सरकारी प्रक्रियाओं में मौजूद अनावश्यक जटिलताओं, समय की बर्बादी और कागजी कार्यवाही को कम कर नागरिकों के लिए व्यवस्था को सरल, पारदर्शी और सुलभ बनाना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार निरंतर ऐसे सुधारों पर कार्य कर रही है, जिनसे आम नागरिकों को त्वरित न्याय, सुगम सेवाएं और बेहतर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त हो सके।
समारोह में डॉ. राजीव मणि, सचिव, विधि कार्य विभाग, भारत सरकार, अमल पुष्प, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, लखनऊ तथा श्रीमती अपर्णा करन, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, कानपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सी. वी. भदांग, अध्यक्ष, आयकर अपीलीय अधिकरण, शक्तिजीत डे, उपाध्यक्ष (मुंबई ज़ोन), अमित शुक्ला, न्यायिक सदस्य, मुंबई ज़ोन सहित अधिकरण के अनेक पूर्व एवं वर्तमान सदस्य भी समारोह में शामिल हुए।
लखनऊ पीठ की उपलब्धियाँ
आयकर अपीलीय अधिकरण, लखनऊ पीठ की स्थापना 5 मई 2000 को हुई थी तथा इसकी पहली बैठक अगस्त 2000 में संपन्न हुई। वर्तमान में लखनऊ में आईटीएटी की दो पीठें कार्यरत हैं, जो उत्तर प्रदेश के 16 जिलों से संबंधित आयकर अपीलों का निस्तारण करती हैं।
बीते 25 वर्षों में लखनऊ पीठ द्वारा 16,000 से अधिक आयकर अपीलों का न्यायपूर्ण निस्तारण किया जा चुका है। लंबित मामलों का भी नियमित रूप से निपटारा किया जा रहा है।
लखनऊ पीठ में वर्तमान में श्री कुल भारत, माननीय उपाध्यक्ष (लखनऊ ज़ोन) एवं न्यायिक सदस्य, श्री सुधांशु श्रीवास्तव, न्यायिक सदस्य, श्री अनादी नाथ मिश्र तथा श्री निखिल चौधरी, लेखा सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।
आईटीएटी, लखनऊ पीठ आधुनिक सुविधाओं से युक्त परिसर, अवध विहार योजना, अमर शहीद पथ, लखनऊ से संचालित होती है, जहाँ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-हियरिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
रजत जयंती समारोह में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी एवं गोरखपुर से आए अधिवक्ता एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्री पी. के. कपूर, अध्यक्ष, आईटीएटी बार एसोसिएशन, लखनऊ सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
समारोह के दौरान आयकर अपीलीय अधिकरण के गौरवशाली इतिहास, उसकी सुदृढ़ न्यायिक परंपराओं तथा ‘निष्पक्ष, सुलभ और त्वरित न्याय’ के मूल मंत्र पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

No comments:
Post a Comment