गोरखपुर। फिट इंडिया अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्वावधान में 21 दिसम्बर, 2025 को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में ‘संडेज ऑन साइकिल’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से ‘‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’’ का संदेश दिया गया।
साइक्लोथॉन का शुभारम्भ उपाध्यक्ष/नरसा विजय कुमार एवं महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह की उपस्थिति में एथलेटिक्स कोच विनोद कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय की। साइक्लोथॉन रेलवे स्टेडियम से प्रारम्भ होकर मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, रामगढ़ताल के किनारे (सर्कुलर रोड), आर.के.बी.के., महाप्रबंधक कार्यालय होते हुए पुनः रेलवे स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।
इस आयोजन में मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रोशन लाल यादव, सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह सहित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच, खिलाड़ी, स्थानीय खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारियों ने सहभागिता की और फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि फिट इंडिया अभियान के तहत ‘संडेज ऑन साइकिल’ की शुरुआत एक वर्ष पूर्व की गई थी और इसके एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आज के समय में फिट रहना सबसे बड़ी चुनौती है, जिसे नियमित रूप से साइकिल चलाकर आसानी से हासिल किया जा सकता है।
सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अधिक से अधिक खिलाड़ियों व कर्मचारियों से ऐसे आयोजनों में भाग लेने की अपील करते हुए फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।

No comments:
Post a Comment