बस्ती। विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सोमवार को बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे कथित उत्पीड़न के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली गई। रैली कम्पनीबाग से प्रारम्भ होकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां राष्ट्रपति एवं जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बांग्लादेश के मयमनसिंह जनपद के भालुका क्षेत्र में ईशनिंदा के आरोप में 25 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी दीपू चंद्र दास की हत्या का उल्लेख करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और उन्हें फांसी दिए जाने की मांग की गई। महासंघ ने कहा कि इस घटना से देश-विदेश में हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और व्यापक आक्रोश व्याप्त है।
इस अवसर पर अखिलेश सिंह ने कहा कि विश्व के कई हिस्सों में हिन्दुओं को चिन्हित कर उत्पीड़न किया जा रहा है, जो मानवता के विरुद्ध है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस विषय पर ठोस कदम उठाने की मांग की।
इसके साथ ही ज्ञापन में बस्ती जनपद में बिना लाइसेंस संचालित हैदराबादी व मुरादाबादी बिरियानी की दुकानों, खुले में पशु कटान, अपमिश्रित फलों के जूस व खाद्य पदार्थों की बिक्री पर भी चिंता जताई गई। कहा गया कि इससे जनस्वास्थ्य और धार्मिक भावनाएं प्रभावित हो रही हैं। महासंघ ने प्रशासन से ऐसी अवैध दुकानों को तत्काल बंद कराने की मांग की।
रैली में प्रदेश उपाध्यक्ष (अधिवक्ता प्रकोष्ठ) कुलदीप मिश्रा सहित अभय सिंह, विवेक श्रीवास्तव, अर्पण श्रीवास्तव, नागेन्द्र सिंह, बालकृष्ण सिंह, राकेश सिंह, सोनार सिंह, सतीश पाण्डेय, रूप नारायण गौड़, अभय चौधरी, सिकंदर वर्मा, बलवंत वर्मा, उज्जवल सिंह, रवि शुक्ला, उपेंद्र, महेंद्र पाठक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment