वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। आयुक्त बस्ती मंडल की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण, बस्ती की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 24 दिसंबर, 2025 को अपराह्न 4:30 बजे आयोजित की जाएगी। सम्भागीय परिवहन अधिकारी फरीदउद्दीन ने बताया कि बैठक में घने कोहरे के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा को लेकर सभी प्रकार के वाहनों के परमिट धारकों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस बैठक में विशेष रूप से सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम, यात्री सुरक्षा, वाहन संचालन में सावधानियां तथा नियमों के प्रभावी अनुपालन पर चर्चा की जाएगी।
संभागीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा बस्ती मंडल के समस्त ट्रक, बस, ऑटो, टेंपो व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं सम्मानित वाहन ऑपरेटर्स से अनुरोध किया गया है कि वे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने सुझाव प्रस्तुत करें, जिससे जनहित में प्रभावी निर्णय लिए जा सकें।

No comments:
Post a Comment