बस्ती। सोमवार को मन्नत फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. हेमंत पांडेय के नेतृत्व में संस्था की टीम ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया। रेलवे स्टेशन रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ियों तथा कटरा हाईवे के किनारे खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों को कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर डॉ. हेमंत पांडेय ने कहा कि भीषण ठंड में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है, वहीं झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग सबसे अधिक परेशान होते हैं। उन्होंने समाज के समर्थ लोगों से आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा करने की अपील की, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड का शिकार न हो।
कंबल वितरण कार्यक्रम में अपूर्व शुक्ला, कुनाल पांडेय, सोनू पाठक, ऋतिक कुमार, आनंद गौतम सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।

No comments:
Post a Comment