<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 18, 2025

कोहरे में यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियॉ

शीत ऋतु में यात्रा करने में कोहरा एक बड़ी समस्या साबित होता है। कोहरे में दृष्यता कुछ ही मीटर रह जाती है और सड़क दुर्घटना होने की आषंका बढ़ जाती हैं। वाहन चालकों द्वारा कुछ सावधानियॉ बरतने से कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा सकता है। 


1. बहुत आवष्यक न हो, तो कोहरे में यात्रा न करें। समय अवष्य बहुमूल्य है, पर जीवन अनमोल है।

2. कोहरे में चलने की विवषता होने पर अपने वाहन को धीमी गति में चलाएं। 

3. ए0सी0 का प्रयोग न करें बल्कि हल्का हीटर चलाकर उसकी हवा विंडस्क्रीन की ओर कर दें, ताकि विंडस्क्रीन पर वाष्प न जमें। इससे आपकी गाड़ी का इन्टीरियर भी हल्का गर्म रहेगा। यदि आपकी गाड़ी में डिफागर लगा है, तो हल्के गर्म तापमान की सेटिंग के साथ ऑन कर दें। जानकारी के लिए डिफागर का चित्र संलग्न है।  

4. अपने वाहन की खिड़की के शीषे को थोड़ा खुला रखें, ताकि अतिरिक्त वाष्प गाड़ी से बाहर निकलती रहे तथा वेन्टीलेषन बना रहे। इससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों की ध्वनि भी सुनाई देती रहेगी। 

5. कभी भी गाड़ी के काँच को अपने हाथ से साफ करने का प्रयास न करें। इसे सदैव साफ, सूखे सूती कपड़े अथवा माइक्रोफाइबर क्लाथ से ही साफ करें।  

6. अपने वाहन की हेडलाइट को लो-बीम पर रखें। यदि दिन में कोहरा हो तो दिन में भी हेडलाइट ऑन करके ही वाहन चलाएं।

7. कोहरे में अपने वाहन की हैजार्ड लाइट को ऑन कर दें ताकि अन्य वाहन सचेत हो जायें। जानकारी के लिए हैजार्ड लाइट का चित्र संलग्न है।

8. स्टीरियो या एफ एम को बन्द कर दें तथा सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों की ध्वनि सुनने का प्रयास करें। 

9. कोहरे में यात्रा के दौरान अपनी लोकेषन जानने के लिए नैवीगेषन एप जैस गूगल मैप आदि की सहायता लें।   

10. अपने वाहन के आगे एवं पीछे चल रहे वाहन से एक निष्चित दूरी बनाये रखें। आवष्यकता पड़़ने पर ब्रेक को धीरे लगायें।

11. ओवरटेक न करे। सड़क के बीच में खराब खड़े व सड़क के किनारे पार्क किये गये वाहनों से सावधान रहें। 

12. कोहरे के कारण अक्सर दृष्टिभ्रम हो जाता है। अतः दो लेन की सड़क पर गति धीमी रखते हुए सड़क के बायें किनारे के सहारे चलें। ऐसी सड़क के बीच में कदापि वाहन न चलायें। फोरलेन या शहरी क्षेत्र जहॉ डिवाईडर हों, वहॉ डिवाईडर के सहारे चलें। 

13. सुरक्षा के दृष्टिगत अपने निजी वाहन के पीछे लाल रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगवायें मोटर वाहन कानून के अन्तर्गत व्यवसायिक वाहनों में आगे की ओर सफेद एवं पीछे की ओर लाल रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगाया जाना अनिवार्य है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages