संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में “कबीर मगहर महोत्सव-2026” के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश तथा मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कबीर मगहर महोत्सव-2026 के सफल, सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन को लेकर सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। महोत्सव के शुभारंभ, आयोजन अवधि, कार्यक्रमों की रूपरेखा, संचालन व्यवस्था तथा वित्तीय प्रबंधन को लेकर समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने महोत्सव के आयोजन हेतु व्यय, धन की उपलब्धता एवं व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक सुझाव दिए तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उप समितियों का गठन कर प्रत्येक सदस्य एवं आयोजक की जिम्मेदारियों को स्पष्ट रूप से निर्धारित किया जाए, ताकि सभी कार्य सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकें।
महोत्सव को भव्य एवं आकर्षक बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संचालन व्यवस्था एवं जनसुविधाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि संत कबीर दास जी की पावन भूमि पर आयोजित होने वाले कबीर मगहर महोत्सव के माध्यम से समाज में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सामाजिक समरसता का संदेश जाना चाहिए, जिससे महोत्सव में सम्मिलित होने वाला प्रत्येक व्यक्ति कबीर दास जी के विचारों से प्रेरणा प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, एसडीएम खलीलाबाद अरुण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, महोत्सव समिति के सदस्य शिवकुमार गुप्ता, पवन कुमार श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, सुभाष चंद्र शुक्ला, नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरुज्जमा अंसारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment