वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/मॉडल कैरियर सेंटर बस्ती द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 30 दिसम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से किया जाएगा। यह रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस, कटरा मूड़घाट रोड, बस्ती में आयोजित होगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, बस्ती डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक/भर्ती अधिकारी द्वारा संविदा चालक (ड्राइवर) पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से कैंपस भर्ती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि संविदा चालक पद के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 5 फुट 3 इंच होनी चाहिए। साथ ही हैवी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस तथा न्यूनतम 2 वर्ष का वाहन संचालन अनुभव आवश्यक है। अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 23 वर्ष 6 माह या उससे अधिक होनी चाहिए।
चयनित अभ्यर्थियों को मानदेय के रूप में 2.06 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5000 किलोमीटर से अधिक तथा 22 दिन के संचालन पर 3000 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन देय होगा। साथ ही नाइट भत्ता एवं निर्धारित लक्ष्य से अधिक आय पर भी अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक अंकपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से चयन हेतु निर्धारित तिथि पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, बस्ती में उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक नौकरी तलाशने वाले अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल रोजगार संगम डॉट यूपी डॉट जीओबी डॉट इन पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment