वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। सत्या मल्टी स्पेशलिटी एंड आई हॉस्पिटल, महरीपुर ने आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की सुविधाओं का दायरा बढ़ा दिया है। अब आयुष्मान कार्ड धारकों को केवल ऑपरेशन ही नहीं, बल्कि जनरल मेडिसिन के मरीजों को भी निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। यह पहल गरीब और असहाय मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
हॉस्पिटल के प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि सत्या मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल महरीपुर, फुटहिया-कलवारी रोड पर स्थित है और यहां समय-समय पर जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयों एवं जांच की सुविधा दी जाती रही है। उन्होंने कहा कि अब तक आयुष्मान कार्ड धारकों को केवल सर्जरी की स्थिति में ही योजना का लाभ मिल पाता था, लेकिन अब जनरल भर्ती के मरीजों को भी निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
सर्जन डॉ. हनुमान सिंह ने बताया कि अस्पताल में जनरल सर्जरी, नेत्र सर्जरी के साथ-साथ जनरल मेडिसिन से जुड़ी सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज आयुष्मान कार्ड धारकों को निःशुल्क किया जा रहा है। जनरल मेडिसिन के अंतर्गत सांस की समस्या, ब्रोंकाइटिस, अस्थमा, सीओपीडी, टाइफाइड, फेफड़ों की टीबी, डेंगू, एनीमिया जैसी बीमारियों का इलाज भर्ती के माध्यम से बिना किसी शुल्क के किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनरल सर्जरी में पेट व पाचन तंत्र, आंत, लिवर, पित्ताशय, त्वचा, स्तन, थायराइड और हर्निया से संबंधित सर्जरी की जाती हैं। इनमें एपेंडिसाइटिस, पित्त की पथरी, हर्निया, पाइल्स, फिस्टुला, थायराइड सर्जरी एवं कोलोरेक्टल सर्जरी शामिल हैं, जिनमें कई ऑपरेशन दूरबीन विधि से किए जाते हैं।
नेत्र सर्जन डॉ. ज्योति सिंह ने बताया कि अस्पताल में अब तक लगभग दो हजार मरीजों की सफल नेत्र सर्जरी की जा चुकी है। यहां मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, आंख में मांस बढ़ना (नाखुना) सहित अन्य नेत्र रोगों का सफल इलाज किया जा रहा है।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए इलाज के साथ-साथ रहना और खाना भी पूर्णतः निशुल्क है तथा गरीब व असहाय मरीजों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है।

No comments:
Post a Comment