वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। आर्य समाज एवं आर्य वीर दल बस्ती के तत्वावधान में स्वामी दयानन्द विद्यालय, सुरतीहट्टा में आयोजित चरित्र निर्माण शिविर में बालिकाओं को समर्थ एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ बौद्धिक ज्ञान भी प्रदान किया जा रहा है।
शिविर के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. कमलेश पाण्डेय, प्रवक्ता महिला महाविद्यालय बस्ती ने कहा कि नारी परिवार की आत्मा है और उनके सशक्तिकरण से ही देश सर्वोपरि बनेगा। उन्होंने आर्य वीरांगनाओं को “उपभोग कम, संतोष ज्यादा” के मूलमंत्र के साथ निरंतर ज्ञान अर्जन करने का संदेश दिया। साथ ही बेटियों को स्वच्छता, सात्विक आहार एवं कठोर परिश्रम को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सलाह दी।
इससे पूर्व प्रशिक्षिका शालू आर्य एवं राधा आर्य के सानिध्य में बालिकाओं ने संध्या हवन सीखा। साथ ही नियुद्धम, सूर्य नमस्कार, स्तूप एवं पुल निर्माण की कला के साथ आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए।
प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती के ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि बेटियों को चरित्र बल प्रदान करना ही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। वहीं शिविर संचालक आदित्यनारायण गिरि ने बताया कि शिविर का समापन 3 जनवरी को दोपहर 1 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रीना पाठक, प्राचार्या शिवर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती उपस्थित रहेंगी।

No comments:
Post a Comment