वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
संत कबीर नगर। उप कृषि निदेशक डा० राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं उत्थान महाभियान योजना के अंतर्गत राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, रहमानखेड़ा द्वारा वर्ष 2025-26 में प्रत्येक तहसील में एक सोलर पम्प मरम्मत सेवा केन्द्र की स्थापना की जाएगी। इस उद्देश्य से जनपद में कुल 05 प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर सोलर पम्प मैकेनिक तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा। योजना के अंतर्गत वही उम्मीदवार पात्र होंगे, जिनके पास इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रॉनिक/फिटर ट्रेड में 02 वर्षीय आईटीआई प्रमाणपत्र अथवा इंजीनियरिंग में 03 वर्षीय डिप्लोमा या इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हो। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार किसी भी कार्यदिवस में उप कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क कर अपना आवेदन पत्र/बायोडाटा, समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र एवं अन्य आवश्यक प्रपत्रों के साथ जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
No comments:
Post a Comment