<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 2, 2025

नगर पंचायत नगर ने शुरू की दुर्घटना पीड़ितों के लिए निःशुल्क उपचार योजना


बस्ती। नगर पंचायत नगर अपने क्षेत्र के दुर्घटना पीड़ितों का निःशुल्क इलाज कराएगा। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने इस जनहितकारी योजना का शुभारंभ किया। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और इसे पीपीपी मॉडल पर बस्ती हेल्थ क्लब के सहयोग से संचालित किया जाएगा।

अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि अब आर्थिक अभाव में किसी भी दुर्घटना पीड़ित की जान नहीं जाने दी जाएगी। नगर पंचायत क्षेत्र का कोई भी निवासी इस सुविधा का लाभ ले सकेगा। उन्होंने बताया कि यदि बस्ती जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उपलब्ध दवाएं, इंजेक्शन या जांचें तत्काल जरूरत के अनुरूप न मिल सकें, तो उनकी व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा कराई जाएगी। यह सुविधा पीड़ित के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती रहने तक जारी रहेगी।

दवाओं और जांच के लिए निर्धारित संपर्क व्यक्ति एवं मेडिकल स्टोर इस प्रकार हैं-गोविंद कुमार (मित्रम मेडिकल स्टोर, जिला अस्पताल बस्ती गेट नं. 01), अमन गुप्ता (अमन मेडिकल स्टोर, जिला महिला अस्पताल के सामने), राकेश शर्मा (शुभ पैथोलॉजी, जिला चिकित्सालय गेट नं. 01), तथा अन्य जांचों के लिए मुकेश मिश्रा, जटा शंकर तिवारी, सुश्री सीता गौड़ और ओझा डायग्नोस्टिक सेंटर से संपर्क किया जा सकता है।

अध्यक्ष राना ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, ऐसे में यह योजना विशेषकर गरीबों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इससे पहले भी नगर पंचायत ने गरीब मरीजों हेतु अध्यक्ष विवेकाधीन कोष, निधन पर निःशुल्क शव वाहन, श्रीराम धाम निःशुल्क यात्रा, वृद्धजन सम्मान, मासिक योग शिविर, और विशेष स्वच्छता अभियान जैसी कई जनहितकारी योजनाएं लागू की हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नगर को देश का मॉडल नगर पंचायत बनाने के लिए सभी को संकल्पित होकर कार्य करना होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर पंचायत की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए जनहित को सर्वोपरि रखना चाहिए।


कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी सृष्टि सिंह, सभासद राजेश पाण्डेय, राम सजन यादव, संजय सोनकर, वीरेन्द्र कुमार, दिनेश चौरसिया, राजकुमार चौधरी, तुलसीराम, अखिलेश यादव, विजय सहमी, सत्यराम निषाद, विंदूलाल, संदीप कुमार, जगदीश पांडेय, मोहंती दूबे, शतीश मिश्रा, मोनू पाण्डेय, बिपिन पाण्डे सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages