सिद्धार्थनगर। जनपद में रबी फसल की सिंचाई व्यवस्था को सुचारु एवं प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन ने ड्रेनेज खण्ड के अंतर्गत संचालित नहरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न नहरों में चल रहे सफाई एवं स्क्रैपिंग कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने चिल्हिया-रजवाहा, धुसुरी माइनर, कटया माइनर एवं भावपुर माइनर में कराए गए सिल्ट सफाई एवं स्क्रैपिंग कार्य को देखा, जिसकी प्रगति संतोषजनक पाई गई। इसके साथ ही जमींदारी नहर प्रणाली के अंतर्गत बजहा सागर एवं मझौली सागर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अभियंताओं को निर्देश दिए कि रबी फसल की सिंचाई के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार नहरों में समयबद्ध एवं निर्बाध जल प्रवाह सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता, ड्रेनेज खण्ड, कृपा शंकर भारती सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment