सिद्धार्थनगर। जनपद में किसानों को समय पर एवं उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन द्वारा मंगलवार को मेसर्स संजय ट्रेडिंग कम्पनी, चिल्हिया का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिष्ठान में उपलब्ध स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर का गहनता से मिलान किया तथा अभिलेखों की जांच की। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मौके पर ही किसानों से दूरभाष पर वार्ता कर उर्वरक वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की, जिसमें सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
जिलाधिकारी ने संबंधित खाद विक्रेता को निर्देशित किया कि उर्वरकों का वितरण शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही किया जाए तथा किसी भी किसान को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था पर प्रशासन की लगातार निगरानी बनी रहेगी और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment