गोरखपुर। गोरखपुर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के कमान प्रमुख ब्रिगेडियर परिमल भारती ने कहा कि छात्र सैनिक शिविर में दिए जा रहे अनुशासनों को अपने व्यवहारिक जीवन का हिस्सा बनाकर अपनी उत्तरदायी भूमिका का निर्वाह करें।
ब्रिगेडियर भारती रजही स्थित रेलवे सुरक्षा विशेष बल द्वितीय बटालियन में एनसीसी के दस दिवसीय शिविर का निरीक्षण बतौर मुख्य अतिथि कर रहे थे। 45 यूपी एनसीसी बटालियन के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में उन्होंने ड्रिल, फायरिंग, मानचित्र अध्ययन, शस्त्र संचालन सहित विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों का स्वयं जाकर भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर भारती ने कमान अधिकारी कर्नल जयवीर सिंह (सेना मेडल) के साथ प्रशिक्षण की समीक्षा की, जिसमें भारतीय थल सेना के विभिन्न पदक्रम के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने चल रहे प्रशिक्षण की सराहना करते हुए सभी अनुदेशों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
आज के प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण सोपान रक्तदान रहा। रक्तदान के पवित्र उद्देश्य से प्रेरित होकर 17 कैडेटों ने रक्तदान किया। स्वयं कैम्प कमांडेंट कर्नल जयवीर सिंह (सेना मेडल) ने रक्तदान कर छात्र सैनिकों को प्रेरित किया।
ग्रुप कमान प्रमुख ब्रिगेडियर भारती के आगमन पर सैन्य रीति-रिवाजों से सजे रजही परिसर में कैम्प कमांडेंट कर्नल जयवीर सिंह (सेना मेडल) ने अगवानी की तथा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ. शिवेन्द्र त्रिपाठी, मेजर मोहित, कैप्टन वाहिद अतीन, सेकेंड ऑफिसर अनिल कुमार, सूबेदार मेजर राकेश कुमार, सूबेदार अरविन्द कुमार, सूबेदार आलोक कुमार, सूबेदार विश्वनाथ पुरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment