सिद्धार्थनगर। किसानों से उर्वरक की ओवररेटिंग और अभिलेखों में गंभीर अनियमितताओं के मामले में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर शिवशरणप्पा जी.एन. ने कड़ा कदम उठाया है। रविवार को काज़ी रूधौली स्थित मिश्रा बिल्डिंग मैटेरियल एवं शुक्ला सीमेंट खाद विक्रेता प्रतिष्ठानों का जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उर्वरकों के भौतिक स्टॉक का सत्यापन किया तथा वितरण रजिस्टर का गहन परीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से दूरभाष पर बातचीत भी की, जिसमें किसानों ने उर्वरक की निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलने की शिकायत की।
जांच में यह भी सामने आया कि वितरण रजिस्टर में किसानों के गलत मोबाइल नंबर दर्ज किए गए थे तथा वास्तविक बिक्री से अधिक मात्रा का अंकन किया गया था। इन गंभीर अनियमितताओं पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए दोनों खाद दुकानों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त करने तथा दुकानों को सील करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी मु. मुज्जामिल द्वारा मौके पर ही दोनों खाद विक्रेता प्रतिष्ठानों को सील करा दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों से खिलवाड़, ओवररेटिंग और कालाबाजारी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

No comments:
Post a Comment