बस्ती। थाना छावनी पुलिस ने वाहनों से डीज़ल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित चार अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मिन्टू उर्फ दिवेन्द्र शेखर पुत्र राज कुमार शर्मा निवासी भटपुरवा थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर, राकेश कुमार गुप्ता पुत्र मखौड़ी गुप्ता निवासी नगराबदली थाना छावनी जनपद बस्ती, अतुल पटेल पुत्र रुकुमकेश वर्मा निवासी सारंगपुर बलिनाव थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर तथा अतुल वर्मा पुत्र रामजी वर्मा निवासी आनापुर सरैया थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या शामिल हैं।
थाना छावनी पुलिस ने इन अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। ये सभी मु.अ.सं. 287/2025, धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में वांछित थे।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25,000 के इनाम की घोषणा की गई है।

No comments:
Post a Comment