बस्ती। थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम ने अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती जयदीप दूबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक राकेश त्रिपाठी व पुलिस टीम द्वारा रात लगभग 00.20 बजे अपना ढाबा के सामने, रेलवे स्टेशन बस्ती के निकट चेकिंग के दौरान अभियुक्त अंकुर मिश्रा उर्फ तारकेश्वर नाथ मिश्रा पुत्र कृष्णनाथ मिश्रा निवासी घरसोईया, थाना पुरानी बस्ती को पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा तथा एक जीवित कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0 221/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 29 वर्षीय अंकुर मिश्रा उर्फ तारकेश्वर नाथ मिश्रा के रूप में हुई है, जो घरसोईया, थाना पुरानी बस्ती का निवासी है।

No comments:
Post a Comment