मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे ने पी.एल.डब्ल्यू. को 23-09 से हराया
वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में 24 से 28 दिसम्बर, 2025 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित 73वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैम्पियनशिप-2025 का शुभारम्भ 24 दिसम्बर, 2025 को भव्य रूप से हुआ। मुख्य अतिथि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं अध्यक्ष, नरसा अभय कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आई.सी.एफ.), उत्तर रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, रेलवे बोर्ड, दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, रेल पहिया कारखाना (आर.डब्ल्यू.एफ.), रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.), पटियाला रेल इंजन कारखाना (पी.एल.डब्ल्यू.), उत्तर मध्य रेलवे सहित मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे की टीमों के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया।
प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे ने पटियाला रेल इंजन कारखाना (पी.एल.डब्ल्यू.) को एकतरफा मुकाबले में 23-09 से पराजित किया। इस मैच में पूर्वोत्तर रेलवे के कप्तान सुनील कुमार के साथ प्रवेश, रोहित, आकाश, आशीष एवं सुरेन्द्र ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित एवं राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें उत्तर रेलवे के संजीव कुमार, पूर्व रेलवे के विश्वजीत पालित तथा दक्षिण पश्चिम रेलवे की श्रीमती तेजस्वनी बाई प्रमुख हैं। साथ ही चीन में आयोजित एशियन खेलों में प्रतिभाग कर चुके पूर्वोत्तर रेलवे के सुनील एवं प्रवेश, उत्तर रेलवे के नितिन रावल तथा दक्षिण पूर्व रेलवे के नितेश भी इस प्रतियोगिता में खेल रहे हैं।
मुख्य अतिथि अभय कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 73वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैम्पियनशिप-2025-26 का आयोजन पूर्वोत्तर रेलवे के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि नरसा की टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
अध्यक्ष, नरसा ने कहा कि गोरखपुर में इस राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप के आयोजन से पूर्वांचल के युवा एवं उदीयमान खिलाड़ियों को कबड्डी के नए गुर सीखने का अवसर मिलेगा तथा खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन होगा। ऐसे आयोजनों से देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ी एक-दूसरे की संस्कृति से परिचित होते हैं और अनुभव साझा करते हैं।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं महासचिव, नरसा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय रेलों एवं उत्पादन इकाइयों की कुल 17 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें 04 पूल में विभाजित किया गया है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल नियमों एवं अनुशासन का पालन करते हुए खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया।
आज खेले गए अन्य मुकाबलों में मध्य रेलवे ने पूर्व रेलवे को 43-17 से पराजित किया। देर सायं आई.सी.एफ. बनाम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे बनाम आर.पी.एफ., दक्षिण पूर्व रेलवे बनाम उत्तर पश्चिम रेलवे तथा दक्षिण मध्य रेलवे बनाम उत्तर मध्य रेलवे के बीच मैच खेले जा रहे हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष, रेलवे भर्ती सेल (आर.आर.सी.) राजेश कुमार गुप्ता, सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, खिलाड़ी, कोच, ऑफिशियल्स, अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment