वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्वावधान में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित 73वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैम्पियनशिप-2025 में मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने दमदार खेल से दबदबा बनाए रखा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 25 दिसम्बर, 2025 को खेले गए मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल पहिया कारखाना (आर.डब्ल्यू.एफ.) को 35-21 से परास्त कर जीत दर्ज की।
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से कप्तान सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रवेश, रोहित, आकाश, आशीष एवं सुरेन्द्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। टीम के आक्रामक और संतुलित खेल ने विरोधी टीम को पूरे मुकाबले में वापसी का अवसर नहीं दिया।
दिन के अन्य रोमांचक मुकाबलों में दक्षिण मध्य रेलवे ने मध्य रेलवे को कड़े संघर्ष में 49-42 से हराया। पश्चिम रेलवे ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आई.सी.एफ.) को 41-39 से शिकस्त दी। वहीं आर.डब्ल्यू.एफ. ने दक्षिण पश्चिम रेलवे को 36-08 से पराजित किया और उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलवे बोर्ड को 20-06 से मात दी।
उल्लेखनीय है कि इस चैम्पियनशिप में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई नामी खिलाड़ी विभिन्न जोनल रेलों और उत्पादन इकाइयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनमें उत्तर रेलवे के संजीव कुमार, पूर्व रेलवे के विश्वजीत पालित और दक्षिण पश्चिम रेलवे की तेजस्वनी बाई शामिल हैं।
कबड्डी प्रेमियों की भारी भीड़ सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रही है। प्रतियोगिता के आगामी मैचों को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

No comments:
Post a Comment