वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। खादी एवं ग्रामोद्योग की 10 दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी राजकीय इंटर कॉलेज परिसर, बस्ती में संचालित की जा रही है, जो 29 दिसम्बर 2025 तक चलेगी। यह जानकारी परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एल.बी. सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं लोकगीतों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे मेले का वातावरण आकर्षक बना हुआ है। प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े कुल 104 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां उच्च गुणवत्ता के उत्पाद सस्ती एवं रियायती दरों पर उपलब्ध हैं।
प्रदर्शनी में भदोही की कालीन, भागलपुर (बिहार) की सिल्क, कन्नौज की धूपबत्ती, राजस्थान के बीकानेर के पापड़, बड़ी, भुजिया व नमकीन, इटावा के चूर्ण, कानपुर के लेदर उत्पाद, बस्ती का फर्नीचर व घरेलू वस्तुएं, प्रेरणा कैंटीन के उत्पाद सहित अन्य ग्रामोद्योगी सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा माटीकला के अंतर्गत तैयार विभिन्न कलात्मक वस्तुएं तथा अन्य जनपदों से आए उत्पाद भी रियायती दरों पर बिक्री के लिए रखे गए हैं।
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, बस्ती द्वारा क्षेत्र एवं नगरवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में पहुंचकर स्वदेशी एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों की खरीदारी करें और भारी छूट का लाभ लें।
No comments:
Post a Comment