वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से संभावित दुर्घटनाओं और जनहानि को रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना ने संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने परियोजना निदेशक एनएचएआई, परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि कोहरा प्रभावित कॉरिडोर एवं दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा एम्बुलेंस, क्रेन और फायर टेंडर की व्यवस्था चिन्हित स्थलों पर सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर हाई मास्ट लाइट एवं एंटी फॉग लाइट लगाने, लेन मार्किंग, रिफ्लेक्टर-डेलीनेटर, कैट आई और रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइनेज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सड़क किनारे खड़े अथवा खराब वाहनों को तत्काल हटाकर क्रेन के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराने, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में शत-प्रतिशत रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम से वाहन चालकों को कोहरे के संबंध में चेतावनी देने के भी निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग द्वारा सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) फरीदउद्दीन, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुरेश कुमार तथा यात्री/मालकर अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अवैध पार्किंग एवं गन्ना लदे ओवरहाइट ट्रकों के विरुद्ध 7 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही हाईवे किनारे स्थित यूरिया पंप मालिकों को अपने यूरिया टैंक एवं संबंधित उपकरण तत्काल राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाने के निर्देश दिए गए।
परिवहन विभाग के अनुसार माह दिसंबर में 23 दिसंबर 2025 तक ओवरलोड में 29 वाहन, बिना रिफ्लेक्टर लगे 58 वाहन, गन्ना लदे/ओवरहाइट में 67 वाहन तथा अवैध पार्किंग में 91 वाहनों के विरुद्ध चालान अथवा निरुद्ध की कार्रवाई की गई, जिससे कुल 5.75 लाख रुपये का प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।

No comments:
Post a Comment