बस्ती। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बस्ती द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का वृहद आयोजन वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद बस्ती में किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 20 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2025 तक राजकीय इण्टर कॉलेज परिसर, बस्ती में आयोजित होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना ने बताया कि प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, बस्ती को निर्देशित किया है कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रदर्शनी को सफल एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराएं।
उक्त प्रदर्शनी के माध्यम से खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
No comments:
Post a Comment