सड़क सुरक्षा, बाल श्रम उन्मूलन व निर्माण कार्यों में तेजी के निर्देश
बस्ती। जनपद में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा, चकबन्दी, शिक्षा, आंगनबाड़ी, श्रम विभाग, बाल श्रम उन्मूलन, निर्माण कार्यों तथा सीएम डैशबोर्ड (विकास) से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
सड़क सुरक्षा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधारात्मक कार्य कराने, यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग तथा जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच और डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।
चकबन्दी की समीक्षा में लंबित मामलों, विशेषकर धारा-52 से जुड़े प्रकरणों में नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लंबित विद्युत कनेक्शन शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिलाधिकारी ने इसे सामाजिक कुरीति बताते हुए सतत अभियान, बाल श्रमिकों की पहचान, शिक्षा से जोड़ने एवं पुनर्वास योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया।
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में पीएम सूर्यघर, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, आईसीडीएस पोषण अभियान, सेतु व सड़क निर्माण योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए गए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment