<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, December 15, 2025

10 से अधिक लोगों की जान बचाने वाले नाविक को एसपी ने किया सम्मानित


संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा राप्ती नदी पुल करमैनी घाट पर आत्महत्या के इरादे से नदी में छलांग लगा चुके 10 से अधिक लोगों की जान बचाने वाले साहसी नाविक को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जानकारी के अनुसार, अपनी जान की परवाह किए बिना तत्परता, साहस एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए कई लोगों की जान बचाने वाले नाविक संदीप साहनी पुत्र स्वर्गीय अयोध्या साहनी, निवासी ग्राम रिगौली बाजार, थाना कैपियरगंज, जनपद गोरखपुर को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने नाविक के साहसिक एवं मानवतापूर्ण कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। आपदा की स्थिति में मानव जीवन की रक्षा के प्रति सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा का यह उत्कृष्ट उदाहरण है।

सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी नाविक के साहस की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages