बस्ती। 108/102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों के लिए मंडल स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला महिला अस्पताल बस्ती में 20 दिसंबर 2025 को किया गया। इस अवसर पर बस्ती मंडल के रीजनल मैनेजर विकास पाण्डेय ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया।
इस प्रशिक्षण में लखनऊ से आए ट्रेनर आलोक त्रिपाठी और अमित यादव ने एंबुलेंस के चालक (पायलट) और अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण अलग-अलग बैचों में किया जा रहा है, जिसमें बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर और महाराजगंज जिलों के कर्मचारी शामिल हैं।
प्रशिक्षण में कर्मचारियों को मरीजों को एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार देते समय सही समय पर अस्पताल पहुंचाने, गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन, नेबुलाइजेशन, सक्शन, और CPR जैसी प्रक्रियाओं में सहयोग देने तथा गाड़ी सावधानीपूर्वक चलाने के महत्व पर विशेष जोर दिया गया।
108 एंबुलेंस सेवा सभी प्रकार की आकस्मिक इमरजेंसी के लिए और 102 गर्भवती महिलाओं एवं 2 साल तक के बच्चों के लिए पूर्णतया नि:शुल्क उपलब्ध है। यह सेवा 24 घंटे, सातों दिन जनता के लिए उपलब्ध रहती है।
ट्रेनिंग में कोहरे और रात में एंबुलेंस चलाते समय सुरक्षा के महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए। कोहरे में फॉग लाइट्स का उपयोग, स्पीड कम रखना, सुरक्षित दूरी बनाए रखना, सायरन और लाइट चालू रखना, हाई-बीम का प्रयोग न करना, आवश्यक होने पर गाड़ी रोकना और सड़क संकेतकों का पालन करना बताया गया। वहीं रात में हेडलाइट्स का सही उपयोग, गति नियंत्रित रखना, थकान से बचाव, सायरन एवं लाइट का उपयोग और अन्य वाहनों को रास्ता देने की सावधानियाँ सिखाई गईं।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा, राधेश्याम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment