गोरखपुर। फिट इंडिया अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से दिसम्बर, 2024 में शुरू किए गए ‘संडेज ऑन साइकिल’ कार्यक्रम के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 21 दिसम्बर, 2025 को विशेष आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में प्रातः 06.30 बजे सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में ‘संडेज ऑन साइकिल’ का आयोजन होगा।
इस अवसर पर ‘‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज‘‘ का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच एवं खिलाड़ी, स्थानीय खिलाड़ी, रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। आयोजन का उद्देश्य आमजन में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस तरह के आयोजनों से स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
No comments:
Post a Comment