बस्ती। भाजपा युवामोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री एवं साऊंघाट के ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा व एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर खुशी जताते हुए इसे लोकतंत्र की जीत बताया। उन्होंने कहा कि जनता ने विकास, सुशासन और स्थिर सरकार के पक्ष में स्पष्ट जनादेश देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत किया है।
अभिषेक कुमार ने महिलाओं के सशक्तिकरण, आर्थिक सहायता योजनाओं व सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने लगातार जनहित में काम किया है, जिसका परिणाम इस ऐतिहासिक जीत के रूप में सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, कार्यक्रमों तथा उन पर बढ़ते जनविश्वास के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल ने जनता का भरोसा जीता है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा की इस बड़ी जीत से बिहार के विकास की गति और तेज होगी तथा राज्य विभिन्न क्षेत्रों में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।

No comments:
Post a Comment