बस्ती। नूर हॉस्पिटल, दक्षिण दरवाजा के चिकित्सक डॉ. इम्तियाज अहमद खान ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उनकी छवि धूमिल करने का सुनियोजित षड्यंत्र रच रहे हैं। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे वर्ष 1995 में कानपुर विश्वविद्यालय से बीयूएमएस की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं तथा भारतीय चिकित्सा परिषद से निबंधन प्रमाणपत्र भी हासिल किया है।
डॉ. खान ने अपनी डिग्रियों की प्रतियां प्रस्तुत करते हुए बताया कि वे इन योग्यताओं के आधार पर चिकित्सक के रूप में नियमित रूप से सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना सत्यता की जांच किए उनके विरुद्ध झूठी शिकायतें कर रहे हैं और मानसिक रूप से परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं।
डॉ. इम्तियाज ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में विभागीय उच्चाधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे दी है। उनका कहना है कि व्यक्तिगत रंजिश के चलते कुछ लोग उन्हें बेवजह निशाना बना रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मनगढंत अफवाहों और झूठी शिकायतों पर रोक नहीं लगी, तो वे विधिक कार्रवाई करने को बाध्य होंगे। डॉ. खान ने कहा, “अस्पताल और मेरी गरिमा को धूमिल करने वाले कभी सफल नहीं होंगे। मैं एक चिकित्सक के रूप में पूरी निष्ठा से मरीजों की सेवा करता रहूंगा।”

No comments:
Post a Comment