बस्ती। जन शिक्षण संस्थान की ओर से प्रेस क्लब सभागार में दो दिवसीय कौशल दक्षता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा न केवल स्वरोजगार के अवसर सृजित कर रहे हैं, बल्कि निजी व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में भी रोजगार पा रहे हैं।
आईटीआई प्रधानाचार्य गोविन्द कुमार ने प्रशिक्षार्थियों को तकनीकी जानकारियां प्रदान करते हुए कहा कि आज युवाओं के पास विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं। किसी भी क्षेत्र में दक्षता हासिल करने के बाद अनेक कंपनियां युवाओं को रोजगार दे रही हैं।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अजय कुमार उपाध्याय और अरुण कुमार शाही ने बताया कि बस्ती और अंबेडकरनगर के अनुदेशकों ने 12 और 13 नवम्बर को दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम में उद्योग विभाग के पर्यवेक्षक मारूति नन्दन, आरसीटी प्रबंधक मृत्युंजय कुमार मिश्र सहित कई विशेषज्ञों ने अनुदेशकों को विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी। कार्यक्रम में अभय, रामानन्द नन्हें, सुनील, अरुण, रेनू, अर्चना, चेतन सक्सेना सहित अनेक अनुदेशक उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment