बस्ती। राशन कार्ड से वंचित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फैमिली आईडी (एक परिवार एक पहचान) कार्ड निःशुल्क बनवाया जा रहा है।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी और नगरीय क्षेत्र में उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। फैमिली आईडी सहज जन सेवा केंद्र, पंचायत सहायक या स्वयं ऑनलाइन माध्यम से बनवाई जा सकती है।
उन्होंने बताया कि जिनका आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर बंद या खो गया है, वे नजदीकी सीएससी या क्षेत्र के पोस्टमैन से मात्र ₹50 शुल्क देकर नंबर अपडेट करा सकते हैं।
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि फैमिली आईडी बनने के बाद भी पात्र परिवारों का राशन कार्ड बनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी पात्र परिवार अपनी फैमिली आईडी अनिवार्य रूप से बनवाएं ताकि योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके।

No comments:
Post a Comment