महादेवा (बस्ती)। शिक्षा जगत के लिए दुखद समाचार श्रीमती तिलका देवी इंटर कॉलेज, छेड़िहा लालगंज, बस्ती के प्रधानाचार्य एवं आदर्श वी.के. बालिका इंटर कॉलेज, कुदरहा के प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से परिवार, शिक्षा जगत और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार की शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें बचाने में असमर्थता जताई। निधन की सूचना मिलते ही विद्यालय परिवार, सहकर्मी शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों में गहरा दुःख व्याप्त हो गया।
वीरेंद्र चौधरी अपने सौम्य स्वभाव, सरल व्यक्तित्व और शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे। उनके निधन से क्षेत्र ने एक समर्पित शिक्षाविद् को खो दिया है।

No comments:
Post a Comment