बस्ती। राजकीय फल संरक्षण केंद्र बस्ती के तत्वावधान में कुकरी व बेकरी के लिए 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें कुल 30 महिला-पुरुष प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन संयुक्त उद्यान निदेशक अनीस श्रीवास्तव ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि कुकरी व बेकरी का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थी आत्म निर्भर बन सकते हैं और विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं।खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी अमित कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को पेन, बैग, रजिस्टर व साहित्य सौंपा और उद्योग स्थापित करने की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर प्रभारी विजय कुमार व अशोक कुमार समेत प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment