बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में शांति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि नवम्बर 2025 को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। ऐसे में प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध वाहनों के विरुद्ध प्रभावी चालान कार्रवाई की जाए तथा जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ अपराध से पीड़ित महिलाओं को शासन के निर्देशानुसार रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष से सहायता उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक मण्डल में गैंगस्टर एक्ट का कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत निगरानी और प्रशासनिक कार्रवाइयाँ जारी हैं। गिरोहबंदी एवं समाज विरोधी गतिविधियों की सूचना मिलने पर टीमों को त्वरित कार्रवाई के लिए सक्रिय किया गया है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा के साथ महिला सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान प्रभावी रूप से संचालित है।
बैठक में जिलाधिकारी बस्ती श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना, सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन., संतकबीरनगर जिलाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन, अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार तिवारी, आरटीओ प्रवर्तन तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment