संतकबीरनगर। शासन द्वारा संचालित “यातायात माह” के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को मेहदावल बाईपास क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान फुटपाथों के किनारे लगाये गये ठेले, अनियमित रूप से किये गये वाहन पार्किंग व वाहन स्टैंड के अतिक्रमण को हटाया गया।
पुलिस टीम ने आमजन को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करते हुए तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट के वाहन न चलाने, नशे की हालत में ड्राइविंग न करने और वाहन को ओवरस्पीड में न चलाने की सलाह दी। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे अपने परिवारजनों व आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें।
यह अभियान सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में पुलिस की सतत पहल का हिस्सा है।

No comments:
Post a Comment