बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में बस्ती जिले की टीम आज स्काउट भवन से 19वीं राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी के लिए लखनऊ के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह और जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर टीम को शुभकामनाएं दी।
रवाना होने वाले दल में जिला सचिव डॉ. कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय सहित कई वरिष्ठ शिक्षक, ट्रेनिंग काउंसलर और यूनिट लीडर शामिल थे।
इस अवसर पर जिले के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, श्री कृष्णा पांडेय इंटर कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज और अन्य कई विद्यालयों के स्काउट-गाइड उपस्थित रहे, जो राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

No comments:
Post a Comment