बस्ती। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान थानाध्यक्ष कप्तानगंज आलोक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों की जांच की गई। जांच के दौरान मानक के विपरीत पाए गए अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की जानकारी देते हुए उतरवाया गया।
इसी क्रम में झंडा तिराहा से नगर रोड की ओर जा रहे पिकअप वाहन संख्या यूपी 51 बीटी 8407 को वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी व कांस्टेबल यशवंत यादव ने रोककर जांच की। वाहन पर भारी मात्रा में डीजे सिस्टम, 10 साउंड बॉक्स, 12 चाइनीज एसआरपी लाइट, ट्यूटर, दो मिक्सर, तीन जनरेटर आदि लगे हुए थे, जो तेज आवाज में बज रहे थे। जांच में यह मानक के विपरीत पाया गया।
वाहन स्वामी द्वारा आवश्यक कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर पिकअप वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर थाना परिसर में खड़ा किया गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए सख्ती से पालन करने की हिदायत दी।

No comments:
Post a Comment