बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी के नाम पर शिक्षकों पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में शिक्षक संघ ने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी के लिए जिला और ब्लॉकों में शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है, साथ ही नोटिस और वेतन रोकने की धमकी दी जा रही है। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता और प्रदेश नेतृत्व से निर्देश नहीं मिलते, तब तक शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी का बहिष्कार करेंगे।
संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि शासन ने ऑनलाइन हाजिरी पर विचार के लिए 16 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसकी पहली बैठक 13 नवंबर, 2025 को अपर मुख्य सचिव, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में हो चुकी है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी से मांग की कि समिति के निर्णय तक शिक्षकों पर दबाव न डाला जाए।
संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, विजय प्रताप वर्मा, बृजेश कुमार पाण्डेय, शिवम शुक्ल, आदित्य तिवारी और जया यादव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment